धार। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला किया. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस फैसले के बाद देश के तमाम हिस्सों से लोगों के बयान आ रहे हैं. धार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ने छतर सिंह दरबार ने कहा कि मोदी सरकार ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा कर दिया है, हमारे पूर्वजों के सपनों को पूरा किया गया है. सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है.
धारा- 370 को हटाकर पीएम मोदी ने पूर्वजों के सपने को साकार किया है- बीजेपी सांसद छतर सिंह - जम्मू-कश्मीर से हटी धारा 370
मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फैसले पर धार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद छतर सिंह दरबार ने खुशी जताई है. छतर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे पूर्वजों के सपने को साकार किया है. सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है.
छतर सिंह दरबार ने कहा कि यह फैसला देश और जम्मू-कश्मीर के हित में है. यह फैसला कश्मीर के लिए जरुरी है. नरेंद्र मोदी सरकार का यह निर्णय स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. इस फैसले से घाटी में शांति आएगी. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है आज इस में और ताकत आ गई है.
बीजेपी सांसद छतर सिंह दरबार ने समर्थकों को साथ मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूर्वजों के उस सपने को साकार किया है, जो पिछले 70 सालों से देखा जा रहा था. सरकार ने पूर्वजों के सपनों को साकार किया है. जिसका हम सभी समर्थन करते है.