मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते राहुल गांधी- राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

शिवराज सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस में आपसी कलह का मुख्य कारण बताया. जाने क्या बोले मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव..

Rajwardhan Singh Dattigaon, Cabinet Minister
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, कैबीनेट मंत्री

By

Published : Aug 30, 2020, 3:30 AM IST

धार। राहुल गांधी करना तो बहुत कुछ चाहते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता जो उन्हें फीडबैक देते थे उस पर वो काम नहीं करते हैं. इसलिए आज कांग्रेस पार्टी में अंतर कलह है. यह बड़ा बयान कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शिवराज सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दिया है. कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज धार पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में जिला संगठन के लोगों के साथ में बैठक की.

चुनावी रणनीति के साथ में आगामी दिनों में शिवराज सिंह चौहान बदनावर कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की. उसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. वहीं कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोला और कहा कि इस समय कांग्रेस में अंतर कलह है. राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में मतभेद है. वहीं राहुल गांधी की अपनी परेशानियां हैं. राहुल गांधी को पार्टी के कार्यकर्ता जो फीडबैक देते हैं वह उस पर काम नहीं करते है. जिसके चलते आज पार्टी में अंतर कलर की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष नया अध्यक्ष तय नहीं कर पा रही है.

75 साल के कमलनाथ ही प्रदेश अध्यक्ष हैं, फिर वह मुख्यमंत्री बने और अब वह नेता प्रतिपक्ष भी बन गए हैं. शायद उनके हटने के बाद में उनके पुत्र नकुलनाथ प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे या फिर जयवर्धन सिंह प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. वहीं मंत्री राजवर्धन सिंह ने राहुल गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस इकाई पर बड़ा हमला बोला और राष्ट्रीय नेतृत्व में चल रहे अंतर कलह पर भी कई सवाल खड़े किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details