मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: प्रमुख मांगों को लेकर मंडी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - डिप्टी कलेक्टर केके मालवी

वेतन भत्ते की मांग सहित मॉडल एक्ट के विरोध में धार जिले के मंडी कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया.

Mandi employees submitted memorandum
मंडी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 1, 2020, 8:25 PM IST

धार। मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के बैनर तले जिले भर के मंडी कर्मचारियों ने कलेक्टर परिसर में एकत्रित होकर वेतन भत्ते की मांग सहित मॉडल एक्ट के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर केके मालवी को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन के माध्यम से मंडी कर्मचारियों ने बताया कि वेतन भत्ते की मांग को लेकर लंबे समय से शासन से मांग की जा रही है. प्रदेश शासन ने वेतन भत्ते को लेकर आश्वासन भी दिया था, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

कर्मचारियों का कहना है कि अगर आगामी दिनों में भी प्रशासन द्वारा वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो मंडी कर्मचारी क्रमिक अनशन के साथ-साथ भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं अगर इस दौरान किसी भी मंडी कर्मचारियों को नुकसान पहुंचता है, तो उसकी पूर्ण जवाबदारी प्रदेश शासन की रहेगी. इसकी जानकारी मंडी सेक्रेटरी लक्ष्मण दास सुखवानी द्वारा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details