मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाना परिसर में युवक ने की आत्महत्या, 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

धार जिले के राजगढ़ पुलिस थाना परिसर एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

man-committed-suicide-in-rajgarh-police-station
थाना परिसर में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 7, 2020, 8:44 PM IST

धार। जिले के राजगढ़ पुलिस थाना परिसर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक का शव थाना परिसर में लगे नीम के एक पेड़ से लटका मिला है. युवक पर लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप था. कल शाम लड़की के परिजन लड़की और युवक को इंदौर से लेकर धार आए थे. पुलिस ने एहतियातन युवक को थाने में रखा था, जहां शाम को युवक ने थाना परिसर में ये कदम उठाया है.

थाने में युवक ने लगाई फांसी

घटना के बाद एसपी ने थाने के एक एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. युवक के परिजनों ने पुलिस और लड़की के परिजनों पर युवक की हत्या करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. एसडीओपी एश्वर्य शास्त्री ने बताया कि युवक जिस लड़की को भगा कर लेकर आई थी उसे नाबालिग होने के चलते परिजनों को सौंप दिया था और युवक को थाने में रखा गया था इसी बीच युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उन्होंने बताया कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई इसी के चलते मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details