धार। जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कांग्रेस के लिए प्रचार करना पहली प्राथमिकता बताया है. हीरालाल अलावा ने बताया कि कांग्रेस विधायक होने के चलते उनकी पहली प्राथमिकता है कि वो कांग्रेस के लिए प्रचार करें.
कांग्रेस के लिए प्रचार करना मेरी पहली प्राथमिकता: हीरालाल अलावा - एमपी न्यूज
जयस और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने की खबरों पर विराम लगाते हुए हीरालाल अलावा ने कहा कि वे कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
दरअसल धार-महू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने दिनेश गिरवाल को तो वहीं बीजेपी ने छतर सिंह दरबार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आदिवासी समाज के सामाजिक संगठन जयस ने महेंद्र कन्नौज को अपना उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र कन्नौज को उम्मीदवार घोषित करने के बाद से ही यह चर्चा होने लगी है कि हीरालाल जयस प्रत्याशी के साथ हैं.
इन सवालों के जवाब देते हुए डॉक्टर हीरालाल अलावा ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. इस नाते वे पहले कांग्रेस पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे. उन्होंने कहा कि जयस की बात करें, तो संगठन के युवाओं से बैठकर इस संबंध में बात की जाएगी. बता दें कि डॉ हीरालाल अलावा को कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में धार की मनावर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. हीरालाल अलावा ने यहां पर बीजेपी के कद्दावर नेत्री रंजना बघेल को बड़े मतों से शिकस्त दी थी. वहीं लोकसभा चुनाव में भी हीरालाल अलावा ने जयस समर्थित युवा के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के सामने टिकट की मांग रखी थी, लेकिन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.