मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव: उमंग सिंघार ने किया सभी सीटों पर जीत का दावा, सीएम शिवराज को बताया किसानों का हत्यारा - एमपी राज्यसभा चुनाव अपडेट

मध्यप्रदेश में भले ही अभी तक उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर हमले बोल रहे हैं. पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशााना साधते हुए कहा कि, आज प्रदेश में किसानों के हत्यारों की सरकार है.

Former Forest Minister Umang Singhar
पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार

By

Published : Jun 6, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 4:08 AM IST

धार।मध्यप्रदेश में उपचुनाव के तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशााना साधते हुए कहा कि, आज प्रदेश में किसानों के हत्यारों की सरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'उपचुनाव में निश्चित ही कांग्रेसी जीतेगी और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी'.

पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार

सिंघार धार जिले के बदनावर के दौरे पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने मंदसौर के किसान गोली कांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने में ईटीवी भारत से कहा कि, 'आज दिन भर से बदनावर विधानसभा के दौरे पर हूं , कांग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता आज भी पार्टी के साथ हैं. बदनावर में अब किसी की दादागिरी नहीं चलेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है'.

पूर्व मंत्री ने कहा कि, हर तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ध्यान पार्टी के द्वारा बदनावर में रखा जाएगा, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए सिंघार ने कहा कि, 'आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, बदनावर में कांग्रेस कितनी मजबूत है और इसका असर आपको आने वाले समय में देखने को मिलेगा'. वहीं उपचुनाव में उन्होंने सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि 'प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी'.

Last Updated : Jun 7, 2020, 4:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details