मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री सिंघार ने गंधवानी को दी सौगात, किसानों की समस्या का हुआ समाधान - 5000 kv के ट्रांसफार्मर

धार के गंधवार इलाके को वन मंत्री उमंग सिंघार ने 5 हजार केवी के ट्रांसफार्मर की सौगात दी है. इस इलाके में लोगों को पिछले काफी वक्त से कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था.

forest-minister-umang-singhar-gave-a-new-gift-to-the-people-of-gandhwani-region-dhar
वन मंत्री ने किया किसानों की समस्या का समाधान

By

Published : Jan 21, 2020, 5:44 PM IST

धार। धार के गंधवार इलाके को वन मंत्री उमंग सिंघार ने 5 हजार केवी के ट्रांसफार्मर की सौगात दी है. गंधवानी में लंबे समय से किसानों को कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, वन मंत्री ने किसानों की समस्या का निकारण कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी नजर आई.

वन मंत्री ने किया किसानों की समस्या का समाधान

सिंघार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में ऋण माफी का दूसरी किस्तें किसानों के खातों में आना शुरू हो जाएगी. सिंघार ने क्षेत्र की जनता के हित के लिए विगत 10 वर्षों की सेवाकाल का हवाला देते हुए कहा कि, जनता के लिए विपक्ष क्या, बल्कि मैं खुद की सरकार से भी लड़ सकता हूं, लेकिन ऐसी नौबत नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details