मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद, सरकार से की मुआवजे की मांग

धार जिले के मनावर में अधिक बारिश से बर्बाद हुईं फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने तहसीलदार चंद्र सिंह धारवे को ज्ञापन सौंपा है.

Farmers demanded compensation in dhar
किसानों ने की मुआवजे की मांग

By

Published : Aug 28, 2020, 8:29 PM IST

धार। जिले के मनावर में अधिक बारिश होने से किसानों की खरीफ फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसको लेकर किसानों ने तहसीलदार चंद्रसिंह धारवे को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग की है.

किसानों ने की मुआवजे की मांग

जिले की मनावर विधानसभा में पिछले कई दिनों तक भारी बारिश हुई है. जिससे किसानों की खरीफ की फसलें कपास, सोयाबीन व मिर्ची बर्बाद हो गई हैं और किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. मप्र में जिन किसानों ने बैंकों से ऋण लिया, वहां बैंकों ने किसानों से फसल बीमा की राशि भी जमा कराई थी. लेकिन बीमा का प्रीमियम भरने के बाद भी फसल नुकसान का बीमा नहीं दिया जा रहा है. जिससे किसान काफी परेशान हैं.

किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो मप्र किसान संघ व जयस संगठन उग्र आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details