धार। जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत अहिरवास गांव में बिजली विभाग के लिए आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया. अधिकारियों ने समझाईश देकर मृतक के परिजनों को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम - dhar news
धार जिले में बिजली विभाग में कार्यरत एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक बिजली मीटर रीडिंग और बिजली बिल बांटने का काम करता था, लेकिन विभाग ने उसे बिजली संबंधित कार्य के लिए खंभे पर चढ़ा दिया था.
मृतक आकाश दुबे विद्युत विभाग में मीटर रीडिंग और बिजली बिल बांटने का काम करता था, लेकिन विभाग ने उसे बिजली संबंधित कार्य के लिए खंभे पर चढ़ा दिया, जिसके चलते वह करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने शव को खलघाट- मनावर मार्ग पर रखकर चक्काजाम करते हुए हंगामा कर दिया और बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों ने समझा- बुझाकर मामला शांत करवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मृतक आकाश के परिजनों को चार लाख का आर्थिक मदद करने और परिवार में से एक युवक को काम पर रखने का आश्वासन दिया. वहीं धरमपुरी पुलिस ने आकाश की मृत्यु के मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.