धार।जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कुल संख्या 55 हो चुकी है. 12 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से एक युवक की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 55 - महाजन अस्पताल
कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में कुल संख्या 55 हो चुकी है. ऐसी स्थिति के बाद अब प्रशासन लॉकडाउन और कर्फ्यू को लेकर सख्त कदम उठा सकता है.
लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिन चार लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह पहले से ही कुक्षी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड में थे, जिन्हें अब इलाज के लिए महाजन अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.
इस पूरे मामले की जानकारी लगते ही जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित के 4 केस सामने आए हैं. वह कुक्षी के हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब प्रशासन लॉकडाउन और कर्फ्यू को लेकर सख्त कदम उठा सकता है.