मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 लाख नहीं देने पर शराब ठेकेदार से मारपीट का आरोप, कांग्रेस विधायक के खिलाफ थाने पहुंचा पीड़ित - जान से मारने की धमकी

शराब ठेकेदार का आरोप है कि कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कॉलर पकड़कर गालीगलौज की और अपने समर्थकों से मेरी पिटाई करवाई.

धामनोद थाना

By

Published : Mar 27, 2019, 11:44 AM IST

धार। धामनोद के शराब ठेकेदार ने धरमपुरी सीट से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसने कहा कि 20 लाख रुपए नहीं देने पर उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की गई, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई.

वीडियो

शराब ठेकेदार का आरोप है कि कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कॉलर पकड़कर गालीगलौज की और अपने समर्थकों से मेरी पिटाई करवाई. शराब ठेकेदार फुलबदन सिंह ने बताया कि उसे एक फोन आया था. फोन लगाने वाले वाले शख्स ने कहा था कि वह विधायक पांचीलाल के यहां से बोल रहा है, शराब भिजवा दो. जब मना किया, तो ठेकेदार को कांग्रेस कार्यालय बुलाया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई और 20 लाख रूपए मांगे गए.


कांग्रेस विधायक ने आरोपों को बताया झूठा
विधायक पांचीलाल मेड़ा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि शराब के ठेके पर बीजेपी कार्यकर्ता हैं, जो मुझे फंसाने की साजिश रच रहे हैं. विधायक मेड़ा ने बताया कि उन्हें एक महिला ने फोन किया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी और जातिसूचक शब्द बोले गए. इस घटना के बाद विधायक और शराब ठेकेदार ने धामनोद पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details