धार।रोजगार दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीथमपुर में हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. साथ ही धार जिले को कई बड़ी सौगातें दी. विधायक नीना वर्मा की मांग पर पीथमपुर को सिविल अस्पताल देने की घोषणा के साथ स्थाई एसडीएम कार्यालय खोलने का वादा भी किया.
महाराणा प्रतिमा का अनावरण किया: सीएम शिवराज ने धार जिले के पीथमपुर में 1372 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने मध्य प्रदेश में औद्योगिक उत्पादन में अपनी प्रमुख भूमिका के लिए पीथमपुर की सराहना करते हुए कहा कि पीथमपुर रोजगार देने की राजधानी है. मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर पीथमपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का स्थायी कार्यालय खोले जाने की घोषणा की. विधायक नीना वर्मा की मांग पर उन्होंने यहां के शासकीय अस्पताल को सिविल अस्पताल में बदलने की भी घोषणा की. विधायक नीना वर्मा की मांग पर उन्होंने सड़कों के लिए 15 करोड़ रुपये दिए जाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री चौहान ने पीथमपुर में निर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने वीर शिवाजी की प्रतिमा का भी अनावरण किया.
एक दिन रोजगार दिवस के रूप में: मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में रोज़गार बढ़ाने के लिए सभी दिशाओं में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भी अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. अगले 1 साल के भीतर 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में ही 40 हज़ार पदों में सरकारी नौकरी का विज्ञापन जारी हो रहा है. सीएम ने कहा इसके अतिरिक्त सरकार की युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही हैं. युवाओं को एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन बैंक द्वारा दिया जा रहा है और इनके लोन वापसी की गारंटी भी प्रदेश सरकार दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर महीने एक दिन रोज़गार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. प्रदेश के औद्योगिक वातावरण में पीथमपुर की अग्रणी भूमिका के लिए बधाई दी.