धार। जिले के डही में 1085 करोड़ रुपए की लागत वाली माइक्रो उद्वहन सिचाई परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए, जहां उन्होंने परियोजना का नाम टंट्या मामा सिचाई परियोजना रखने की घोषणा की. हालांकि इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
शिवराज सिंह को पहले घोषणाओं की आदत थी, अब आलोचनाओं की हो गई हैः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कमलनाथ भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पहले घोषणाओं की आदत थी, अब आलोचना की आदत हो गई है, इनका मुंह बहुत चलता है, पर इन्हें कुछ नहीं दिखता है. इनकी आंखे नहीं जलती, इनको हमारे नौजवानों की आवाज सुनाई नहीं पड़ती.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप ने यहां आकर मेरा दो-ढाई सौ ग्राम खून बढ़ा दिया है, आप इसी तरह हमें शक्ति और बल प्रदान करते रहिए, हम प्रदेश का विकास करते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हम मध्यप्रदेश में किसान को मजबूत बनाएंगे और युवाओं को रोजगार दिलाएंगे.