धार। मंत्री बनाए जाने के बाद धार बदनावर पहुंचे राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेगा उसे तो दर्द सहना ही पड़ेगा. राजवर्धन दत्तीगांव ने कहा कि हाल ही में जब पूर्व सीएम कमलनाथ बदनावर पहुंचे थे तो उनके वक्तव्य में सरकार गिरने को लेकर काफी दर्द छलका था. अगर पहले कमलनाथ कार्यकर्ताओं की बात सुन लेते तो शायद उन्हें ये दर्द नहीं सहना पड़ता.
अगर कमलनाथ कार्यकर्ताओं की सुन लेते तो आज उन्हें दर्द नहीं सहना पड़ता: राजवर्धन दत्तीगांव - 24 ka chunav chakra
कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ पहले कार्यकर्ताओं की सुन लेते तो आज उन्हें ये दर्द नहीं सहना पड़ता. पढ़िए पूरी खबर...
कैबिनेट मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव ने कहा कि कमलनाथ जी हमेशा हवाई यात्रा करते हैं, वह छिंदवाड़ा में भी हवाई यात्रा करते हैं, पहली बार तो वह बदनावर आए, पहली बार उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की, शायद पहले यह चर्चा हो जाती तो आज ये दिन उन्हें नहीं देखना पड़ता.
बदनावर से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज अपने विधानसभा बदनावर के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उनका जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.