धार। जिले की राजगढ़ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने लुटेरों से सस्ते दाम में भेड़ खरीदने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक इंडिगो कार और 69 भेड़े जब्त की हैं. गिरफ्त में आए चार आरोपियों में से एक आरोपी डायल हंड्रेड का ड्राइवर बताया जा रहा है.
चोरी की भेड़ खरीदने के आरोपी चार गिरफ्तार, चोर की तलाश में जुटी पुलिस - mp news
एक माह पहले चोरी हुई भेड़ों को चोरों से सस्ते दामों में खरीदने वाले आरोपियों को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
चोरी की भेड़ खरीदने के आरोपी चार गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक राजगढ़ थाना अंतर्गत माही नदी के पास 6 महीने पहले 200 भेड़े चोरी की गई थी. उन्हीं चोरी की गई भेड़ों को खरीदने के आरोप में इन 4 आरोपियों को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस चोरों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी करने का दावा किया है.