धार। कमलनाथ सरकार भू-माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की कार्रवाई का असर मनावर में भी देखने को मिल रहा है. भू माफियाओं द्वारा शासकीय और कृषि भूमियों पर कई कॉलोनी काट दी गई हैं. इन सभी अवैध कॉलोनियों पर मनावर प्रशासन पटवारियों का दल बनाकर क्षेत्र की सभी कॉलोनियों की जांच करवा रहा है. वहीं प्रशासन की पड़ताल से अवैध कॉलोनाइजर में हड़कंप मच गया है.
भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू - धार
कमलनाथ सरकार की भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कार्रवाई से मनावर में भू-माफियाओं और अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है.
भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू
सीएम कमलनाथ की भूमाफियाओं को लेकर की सख्ती के चलते अवैध कॉलोनियों के कारोबारियों को चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पटवारियों का दल ने प्रशासन द्वारा दिए गए बिंदुओं पर जांच कर रहा है. क्षेत्र में पिछले कई सालों से अवैध कॉलोनियों का कारोबार चल रहा है. जिसके कारण कॉलोनियों के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.