धार। मनावर में फर्जी पत्रकार बनकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्रकार विज्ञापन छापने के लिए शासकीय कन्या स्कूल के छात्रावास की अधीक्षिका से विज्ञापन छापने के नाम पर पैसे मांग रहा था. मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर पत्रकार नें माफी मांगी.
फर्जी पत्रकार बन मांग रहा था पैसे, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा - मनावर न्यूज
धार के मनावर में फर्जी पत्रकार बनकर छात्रावास अधीक्षिका से पैसे मांगने पर पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. हालांकि आरोपी द्वारा माफी मांगने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
दरअसल शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्रावास में एक फर्जी पत्रकार कृष्णा पाल बिना इजाजत घुस गया और अधीक्षिकाओं से पत्रिका छापने और विज्ञापन के नाम पर पैसे की मांग करने लगा. जिससे परेशान अधीक्षिका ने फोन लगाकर स्कूल के प्राचार्य से शिकायत कर दी.
शिकायत मिलते ही स्कूल के प्राचार्य कैलाश पाटीदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां आरोपी को धरदबोचा. हालांकि, आरोपी द्वारा माफी मांगे जाने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया.