धार। मनावर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कामयाबी हाशिल की है, पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात में शामिल एक शातिर बदमाश के साथ- साथ लूट का माल खरीदने वाले एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, सवा किलो चांदी, एक मोबाइल ,एक मोटर सायकल बरामद किया है.
लूट की वारदात में शामिल बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्रवाई - धार
मनावर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश और लूट का माल खरीदने वाले एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मनावर के पिपली में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखी जा रही हैं, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पिपली से जितेंद्र नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में जितेंद्र ने दो लूट और चार चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है.
पुलिस ने जितेंद्र की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी, गंधवानी निवासी नसरू को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, इनके जरिए पुलिस कई और मामलों का खुलासा करने की संभावना जता रही है.