मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा! सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन मजदूरों की मौत - पीथमपुर

पीथमपुर की हैट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर सैप्टिक टैंक के पास काम कर रहे थे इसी दौरान वह टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

3 workers died after falling in septic tank
सैप्टिक टैंक में गिरकर 3 मजदूरों की मौत

By

Published : Jul 28, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 11:51 AM IST

धार। जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर-3 में स्थित हैट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आज बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार हादसा कंपनी में बने सेफ्टी टैंक में हुआ है, टैंक में गिरने से कंपनी में काम करने वाले तीन श्रमिक बुरी तरह घायल हो गए थे. घायलों को उपचार के लिए इंदौर की निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

सैप्टिक टैंक में गिरकर 3 मजदूरों की मौत

सैप्टिक टैंक में गिरने से 3 मजदूरों की मौत

बताया जा रहा है कि काम करते वक्त श्रमिकों ने सुरक्षा के उपकरणों के साथ काम नहीं किया था, लिहाजा यह हादसा मौत का कारण बन गया, इसमें गंभीर लापरवाही भी सामने आ रही है, हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई कंपनी के खिलाफ नहीं की है.

Reality Check: मंदसौर में जहरीली शराब ने ली 11 जान, सरकारी फाइल में सिर्फ चार मौत

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है, पीथमपुर थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि पीथमपुर की हैट्रिक कंपनी में काम करते वक्त 3 श्रमिक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jul 28, 2021, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details