मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे 83 नाबालिग, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने छुड़ाया - child laborers

धार के मनावर में महिला बाल संरक्षण चाइल्ड हेल्पलाइन 83 बाल श्रमिकों को मजदूरी के लिए जाते समय छुड़ाया.

83 child laborers being taken to work for labor
मजदूरी करने ले जाए जा रहे 83 नाबालिगों को छुड़ाया गया

By

Published : Dec 12, 2019, 7:58 PM IST

धार। बाल मजदूरी को लेकर सरकार कई तरह के अभियान चला रही है. लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. 7 पिकअप वाहनों में 83 बाल श्रमिकों को मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था. जिन्हें महिला बाल संरक्षण चाइल्ड हेल्पलाइन ने छुड़ाया. पुलिस ने सातों वाहनों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया.

मजदूरी करने ले जाए जा रहे 83 नाबालिगों को छुड़ाया गया

थाना मनावर के ग्राम भुवादा में 7 पिकअप वाहनों को चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण और बाल श्रमिक विभाग ने बाल श्रमिकों को मजदूरी पर जाते समय पकड़ा. जिनमें 9 से लेकर 17 साल तक 68 लड़कियां और 15 लड़के है. सभी बाल श्रमिकों को पढ़ाई करने की समझाइश दी गई. उपनिरिक्षक नारायण राउल ने बच्चों को कॉपी-पेंसिल, कंपास बॉक्स दिया. वहीं बच्चों के परिजनों को भी समझाइश दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details