मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस ड्राइवर ने 40 लोगों की जान जोखिम में डाली, ग्रामीणों की मदद से बचाया गया - झरदी गांव

कुक्षी में मनावर से कुक्षी जा रही बस झरदी गांव में उफनती नदी की पुलिया में फंस गई, गनीमत रही कि 40 से ज्यादा यात्रियों को स्थानीय गांव वालों ने बचा लिया.

बस पुलिया पर फंसी 40 यात्रियों को रस्सी के सहारे निकाला

By

Published : Sep 11, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 1:22 PM IST

धार। कुक्षी लोगसरी मार्ग पर झरदी गांव में पुलिया पर एक बस फंस गई. पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद ड्राइवर ने बस को निकालने की कोशिश की. लेकिन बस कुछ दूर जाकर बंद होकर फंस गई. बस में सवार 40 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों की आवाज सुनकर गांव वालों ने ड्राइवर सहित यात्रियों को रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया और बस को रस्सी से बांध दिया.

बस पुलिया पर फंसी 40 यात्रियों को रस्सी के सहारे निकाला
जानकारी के अनुसार निजी यात्री बस मनावर से कुक्षी के लिए रवाना हुई थी बीच में लोंगसरी का बाजार होने से बस में भीड़ ज्यादा हो गई. इसके बाद बस जैसे ही झरदी गांव पहुंची तो गांव की उफनती नदी की पुलिया पर बाढ़ का पानी था. जिसके कारण रास्ता बंद हो चुका था. लेकिन बस ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए बस निकालने की कोशिश की और बस पुलिया पर फंस गई. पानी का बहाव तेज होने से बस आगे का हिस्सा पुलिया में जाकर लटक गया. गनीमत रही कि आसपास के लोगों व डेहरी पुलिस ने यात्रियों को रस्सी के सहारे बहार निकाल लिया.कुक्षी एसडीएम बीएल कलेश ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे यात्रियों को बस से बाहर निकाला लिया था. उन्होंने कहा कि पानी कम होने पर बस को भी निकाल लिया गया, मामले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 11, 2019, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details