बस ड्राइवर ने 40 लोगों की जान जोखिम में डाली, ग्रामीणों की मदद से बचाया गया - झरदी गांव
कुक्षी में मनावर से कुक्षी जा रही बस झरदी गांव में उफनती नदी की पुलिया में फंस गई, गनीमत रही कि 40 से ज्यादा यात्रियों को स्थानीय गांव वालों ने बचा लिया.
बस पुलिया पर फंसी 40 यात्रियों को रस्सी के सहारे निकाला
धार। कुक्षी लोगसरी मार्ग पर झरदी गांव में पुलिया पर एक बस फंस गई. पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद ड्राइवर ने बस को निकालने की कोशिश की. लेकिन बस कुछ दूर जाकर बंद होकर फंस गई. बस में सवार 40 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों की आवाज सुनकर गांव वालों ने ड्राइवर सहित यात्रियों को रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया और बस को रस्सी से बांध दिया.
Last Updated : Sep 11, 2019, 1:22 PM IST