मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

200 किलोमीटर का इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट हुआ बंद, रेल लाओ समिति ने किया विरोध

केंद्र सरकार ने 200 किलोमीटर का इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट बंद कर दिया है. केंद्रीय रेल मंत्रालय ने काम बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

dhar
200 किलोमीटर का इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट हुआ बंद

By

Published : Sep 6, 2020, 11:59 AM IST

धार। 200 किलोमीटर के इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार के पास बजट नहीं है. केंद्रीय रेल मंत्रालय ने काम बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं, आदेश में रेलवे के इंदौर दाहोद प्रोजेक्ट को भी बंद किया गया है. वहीं पीथमपुर में बन रही 3 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग-टर्नल का काम भी बंद हो गया है.

डॉ दीपक नहार, सामाजिक कार्यकर्ता

सुरंग का काम बंद होने के कारण बड़ा हादसा होने की पूरी सम्भावना जताई जा रही है, 150 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सुरंग डेढ़ किलोमीटर बन चुकी है, जिस पर करीब 80 करोड़ खर्च हो चुका है.

पवन जैन गंगवाल, केंद्रीय अध्यक्ष रेल लाओ समिति

वहीं अगर सुरंग पूरी तरह नहीं बनती है तो सुरंग धंसने का अंदेशा जताया जा रहा है, सुरंग में बारिश का पानी घुस रहा है. सुरंग के ऊपर से महू-नीमच मार्ग और घनी बस्ती की बसावट है, ऐसे में अगर सुरंग धंस जाती है तो बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. वहीं रेल लाओ समिति और सामाजिक संगठन के लोग अब आंदोलन करने की बात कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने भी आश्वस्त किया था कि किसी भी कीमत में ये प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके. वहीं मुख्यमंत्री चौहान एक ओर जहां अरबों रुपए से इंदौर में मेट्रो का काम चालू करवा रहे हैं तो वहीं इस काम को कोरोना आर्थिक संकट के नाम पर बंद किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details