देवास।शहर के कोतवाली इलाके के विहार कॉलोनी में मंगलवार की देर रात एक युवक योगेश पटेल की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, हत्या रुपयों के लेनदेन को लेकर की गई है, वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरास में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
उधार के पैसे नहीं देने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या - युवक की बेरहमी से हत्या
देवास में उधार के पैसे नहीं चुकाने पर आरोपी युवक की बेरहमी से हत्या कर दी, वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है.
चाकू गोदकर हत्या
बालगढ़ निवासी योगेश पटेल उर्फ मामू ने अतुल नाम के एक युवक से 1 लाख रुपए का उधार लिया था, जिसे वो चुका नहीं पा रहा था, उधार दिए पैसे को लेने अतुल, योगेश के पास पहुंचा, इसी बीच दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद अतुल ने योगेश की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं अतुल की तलाश भी पुलिस कर रही है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.