देवास। कोविड-19 के संक्रमण से नागरिकों के बचाव के लिए शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहो, मोहल्लो, गरीब बस्तियो, संक्रमित मरीजो के निवास स्थान तथा आस-पास के क्षेत्रो सहित अन्य स्थानो पर सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है. इसी प्रकार बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरों, व्यापारीक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों, कर्मचारियों पर सतत रूप से चालानी कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना नियमों का उल्लंघन, 140 से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लापरवाह लोगों पर सख्ती से पेश आ रहा है. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 140 से ज्यादा लोगों के चालान बनाए.
नाक से मास्क खिसका तो कटेगा चालान
- 140 के बनाए चालान
प्रशासन ने चालानी कार्रवाई करते हुए 140 से अधिक लोगों के चालान बनाए. निगम ने निर्धारित स्थानों पर स्थापित की गई डस्टबीनों की सफाई की जाने के साथ ही नालियों की सफाई कर उनमे कीटनाशक दवाई का छिडकाव भी किया. आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना मास्क पहने अपने घरों से अनावश्यक न निकलें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. शासन निर्देश अनुसार लगाए गए लॉकडाउन का पालन करे. जिससे हमें कोरोना की चेन तोड़ने मे सफलता मिल सके.