देवास। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. कन्नौद तहसील के ग्राम पानीगांव में दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. साथ ही देवास में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है.
एक ही परिवार के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, तीन की मौत
देवास के कन्नौद तहसील में एक ही परिवार के दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक बच्चा शामिल है. इसके साथ ही देवास में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक मिले हैं.
कन्नौद तहसील के ग्राम पानीगांव से 8 लोगों को कोरेंटाइन किया गया था, जिसमें से 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीजों में 45 वर्षीय महिला और उसका 3 साल का भतीजा शामिल है. जिन चार लोगों की मौत हुई है उसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं, सबसे पहले हाटपिपलिया 9 अप्रैल को एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अमलतास अस्पताल में मौत हो गई थी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के 32 लोगों को कोरेंटाइन सेंटर भेजा गया था. जिसके बाद मृतक की मां की 13 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई. बुधवार को मृत व्यक्ति के चाचा की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई, इस तरह एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद मृतक की पत्नी और उसके भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.