मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमलतास अस्पताल में भर्ती दो और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, बजाई गई तालियां - कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे

देवास के अमलतास अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. जिनका अस्पताल प्रबंधन ने ताली बजाकर स्वागत किया.

Corona patients become healthy
कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : May 9, 2020, 6:12 PM IST

देवास। अमलतास में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. वहीं आज सुतार बाखल निवासी संजय और रघुनाथपुरा निवासी संथ्या की तीसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद उन्हें अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इस अवसर पर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सक्सेना और सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वइ के साथ ही अमलतास अस्पताल के डॉ जगत रावत और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए अस्पताल से विदा किया.

दोनों ही मरीजों ने अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मियों सहित उत्तम व्यवस्थाओं के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. दो दिन पूर्व ही कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे और सीईओ शीतल पाटले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशासनिक अधिकारियों ने उल्लेख किया था कि अमलतास अस्पताल में कोरोना वार्ड प्रभारी चेस्ट फिजीशियन हैं. इन्हीं कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा और उनकी टीम की मेहनत के कारण शीध्र ही दो मरीज भी डिस्चार्ज किए जाएंगे. जिनकी आज दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और तीसरी रिपोर्ट के लिए सैम्पल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details