देवास। आष्टा-कन्नौद राजमार्ग स्थित आदिवासी गांव खुर्दलीखेड़ा में गत दिनों एक आदिवासी युवक के साथ 8-10 पुलिसकर्मियों द्वारा आधी रात को घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया था. मामले में एक सप्ताह बीतने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई न होने पर आदिवासी समाज के लोगों ने सांई मंदिर चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाल कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. रैली में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन पटेल के नेतृत्व में निकली गई.
पुलिस के खिलाफ आदिवासी उतरे सड़क पर, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पुलिसकर्मियों द्वारा आधी रात को घर में घुसकर मारपीट करने एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरे मामले को लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
कन्नौद थाना क्षेत्र के गांव खुर्दलीखेड़ा में 17 अगस्त की रात को 8-10 पुलिस कर्मियों नें 25 वर्षीय आदिवासी युवक रामदीन, पिता श्रीनिवास गौंड के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. इस संबंध में आदिवासी समाज के लोगों ने 18 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुर्यकांत शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी दोषी पुलिसकर्मीयों पर कोई कार्रवाई न होने से आदिवासी समाज आक्रोशित है.