देवास। कृषि उपज मंडी कन्नौद में कोरोना के डर से व्यापारी खरीदी करने नहीं आ रहे हैं, लेकिन किसान लगातार अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं. जब मंडी में फसल की नीलामी नहीं हो पा रही है, तो मिडिएटर मनचाहे भाव में फसल खरीद कर ले जा रहे हैं. हालांकि, सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं, चने की खरीदी की जा रही है, साथ ही मंडी में भी उपज का अच्छा भाव मिल रहा है, साथ ही नगद राशि भी मिल रही है, जिसके कारण किसानों का समर्थन मंडी की ओर है.
मंडी में नहीं पहुंच रहे व्यापारी
सतवास तहसील के ग्राम बोरखालिया से आए किसान भारत ने बताया कि उन्होंने खातेगांव मंडी में फोन कर मंडी खुले जाने को लेकर जानकारी ली, जिसके बाद किसान अपने चने की फसल लेकर कन्नौद मंडी पहुंच गए. जब नीलामी का समय हुआ तो एक भी व्यापारी चने की फसल खरीदने नहीं आया. इससे वह बेहद निराश हो गया. किसान ने बताया कि वर्तमान में मंडियों में चने की उपज का मूल्य समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहा है, जिसके कारण किसान सरकारी खरीदी में चने न देते हुए मंडी में लेकर आ रहे हैं.