मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - रेमडेसिविर की कालाबाजारी

देवास जिले में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ हैं. पुलिस ने एक नर्स सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.

three-accused-arrested-of-black-marketing-remedesvir
रेमडेसिविर की कालाबाजारी

By

Published : May 3, 2021, 8:18 PM IST

देवास। शहर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया हैं. गिरोह में एक निजी हॉस्पिटल की महिला नर्स सहित तीन आरोपी शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया हैं. इनके पास से तीन रेमडेसिविर सहित अन्य दवाईयां जब्त की गई हैं.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी

कोरोना मरीजों की बढ़ी मुसीबत, रेमडेसिविर के बाद प्लाज्मा किट की मारामारी

यह आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराकर बाजारों में 27 से 50 हजार रुपये में बेचा करते थे. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि हमने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं. इसमें और लोगों की तस्दीक की जा रही हैं. जो भी लोग इस कार्य में शामिल होंगे, उन पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि करीबन 27 हजार से 50 हजार रुपये तक के इंजेक्शन की कालाबाजारी के रिकॉर्ड पता चले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details