मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने SDM के घर डाला डाका, कुछ नहीं मिला तो छोड़ी चिठ्ठी 'जब पैसे नहीं थे, तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर' - SDM

कुछ चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के सूने घर को अपना निशाना बनाया है. घर में चोरों को चुराने लायक कुछ भी नहीं मिला तो बदमाश चोर डिप्टी कलेक्टर के नाम एक चिट्ठी लिखकर छोड़ गए. उसमें लिखा कि 'जब पैसे नहीं थे, तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर'.

dewas mai chori
देवास में चोरी

By

Published : Oct 11, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 4:19 PM IST

देवास।शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुके इन चोरों के हौंसलो का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है, कि अब यह अधिकारियों के घर को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहें हैं. बीती रात कुछ चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के सूने घर को अपना निशाना बनाया है. घर में चोरों को चुराने लायक कुछ भी नहीं मिला तो बदमाश चोर डिप्टी कलेक्टर के नाम एक चिट्ठी लिखकर छोड़ गए. उसमें लिखा कि 'जब पैसे नहीं थे, तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर'.

15 दिन से घर पर नहीं थे एसडीएम
दरअसल यह चोर खातेगांव SDM (डिप्टी कलेक्टर) त्रिलोचन गौड़ के सिविल लाइन स्थित शासकीय घर पर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. गौड़ वर्तमान में देवास की खतेगांव तहसील के एसडीएम हैं और करीब 15 दिन से अपने देवास स्थित घर नहीं आए थे. जब रविवार रात वहां आए तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हैं. कुछ नगदी और चांदी के जेवरात गायब हैं. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.

एसडीएम को चिट्ठी लिखकर दी नसीहत
जांच के दौरान घर में चोरों द्वारा लिखी एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा था कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर. चोरों का हौंसला देखकर आप समझ ही सकते हैं कि किस तरह यह एक अधिकारी को चिठ्ठी लिखकर नसीहत दे रहें हैं. हालांकि मामले में अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

चोरी का LIVE वीडियो, घर से 10 हजार रुपए के गमले ले गए चोर, वीडियो देखें

अब चोर अधिकारियों के घर को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहें हैं. बीती रात कुछ चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के सुने घर को अपना निशाना बनाया है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details