मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तहसीलदार सुभाष सोनेरे ने प्रशासक का पदभार किया ग्रहण - Hatpipalya

प्रदेश में जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो गया है वहां पर शासन के आदेशानुसार प्रशासक नियुक्त किया गया है. इसी के तहत देवास जिले के हाटपीपल्या में तहसीलदार सुभाष सोनेरे ने नगर परिषद कार्यालय में प्रशासक का पदभार ग्रहण किया.

Tehsildar Subhash Sonre Took over as administrator in dewas
तहसीलदार सुभाष सोनेरे ने प्रशासक का पदभार किया ग्रहण

By

Published : May 13, 2020, 8:07 AM IST

देवास।प्रदेश में जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो गया है वहां पर शासन के आदेशानुसार प्रशासक नियुक्त किया गया है. इसी के तहत देवास जिले के हाटपीपल्या नगर परिषद में तहसीलदार हाटपीपल्या सुभाष सोनेरे को प्रशासक नियुक्त किया गया है. प्रशासक के पद पर नियुक्त होने पर नगर परिषद कार्यालय में पदभार ग्रहण किया.

सुभाष सोनेरे को प्रशासक नियुक्त

इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ मोहम्मद असफाक खान, पटवारी दिनेश कारपेंटर, नगर परिषद के नाथुलाल सोठिया, इंजीनियर संजय सरेठा, सुरेन्द्र पटेल, राहुल दुबे आदि उपस्थित थे.

बता दें वर्तमान में पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या 70,756 पहुंच गई है, वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 3,785 है. जिससे लगातार खतरा बढ़ते जा रहा है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 की ओर इशारा किया है यानि अभी लॉकडाउन और बढ़ेगा.

लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है, कोरोना के संकट से गरीबों और मजदूरों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते मजदूर लगातार पलायान कर अपने घर ओर निकल पड़े है. इस दौरान प्रदेश में जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो गया है वहां पर शासन के आदेशानुसार प्रशासक नियुक्त किया गया है. जो अपने क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details