मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की तुलाई शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जा रहा ध्यान - कोरोना संक्रमण

देवास में कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

Support price is being procured for wheat
उपार्जन केंद्रों पर गेहं की तुलाई शुरू

By

Published : Apr 22, 2020, 11:51 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 12:21 AM IST

देवास। जिले में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है, जिसे देखते हुए कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है और साथ ही उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है.

उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की तुलाई शुरू

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए उपार्जन केन्द्र पर किसानों को एसएमस भेजकर बुलाया जा रहा है, जिन किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं उन्हें फोन कर बताया भी जा रहा है की उपार्जन केन्द्र पर वृद्ध, बच्चों और अस्वस्थ्य व्यक्ति को लेकर न आएं. इसके साथ ही किसानों से मुंह को मास्क या गमछे से ढंकने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है. उपार्जन केन्द्रों पर गुणवत्ता परीक्षक, नोडल अधिकारी, उपार्जन केंद्र ऑपरेटर और हम्मालों द्वारा मास्क का उपयोग किया जा रहा है और समय-समय पर हाथ सेनिटाइजर और साबुन से साफ कराए जा रहे हैं.

क्रय केंद्रों पर किसान बेच सकते हैं अपनी उपज

मंडी सचिव ओपी शर्मा ने बताया की शासन द्वारा गेहूं, चना उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया गया है और शासन ने सौदा पत्रक के माध्यम से व क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं, चना उपार्जन की खरीदी प्रारंभ की है. जिसके अंतर्गत किसान अपनी फसल का सैंपल लाकर सौदा तय कर पाएंगे और इस पश्चात व्यापारी अपने साधन से ही किसान के गोदाम व मकान से ही सीधा माल परिवहन कर सकेगा और किसान को मंडी में माल लाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और किसान अपने हिसाब से भी माल बेच सकेगा. यह पूरा कार्य मंडी के नियंत्रण में रहेगा.

वर्तमान में देवास में मंडी के अंतर्गत दो क्रय केंद्र चालू किए गए हैं, इनमें धर्मेश फूड्स मक्सी रोड पर और आईटीसी सागर चौपाल है. वही आगामी दिनों में 5 क्रय केंद्र और प्रारंभ किए जाएंगे और इन पर किसान अपनी उपज बेच सकता है.

सायलो केंद्र पर भी की जा रही है खरीदी

शासन के निर्देशानुसार गेहूं चना के उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है और इसके तहत साइलो केंद्रों पर भी खरीदी का कार्य जारी है. खरीदी के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत सभी आवश्यक जानकारी बताई जा रही है और सेनिटाइज भी किया जा रहा है. वही किसानों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी जा रही है और उनके हाथों को सेनिटाइज भी कराया जा रहा है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 12:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details