मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगरानी मे रहेंगे चीन से लौटे छात्र, घर में तैनात किया जाएगा स्वास्थ्य कर्मी

देवास जिले में चीन से लौटे छात्रों को उनके घर में ही 28 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को उनके घरों में तैनात किया जाएगा. जो रोजाना उनका निरीक्षण करेंगे.

Students returned from China will be under observation
निगरानी मे रहेंगे चीन से लौटे छात्र

By

Published : Feb 7, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 12:35 PM IST

देवास।कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से एलर्ट है. जिसके चलते शासन के निर्देश पर चीन से देवास लौटे छह लोगों को आइसोलेट करके रखा गया है. उन्हें उनके घर में ही 28 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को उनके घरों में तैनात किया जाएगा. जो रोजाना उनका निरीक्षण करेंगे.

निगरानी मे रहेंगे चीन से लौटे छात्र

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके सक्सेना के ने बाताया कि, इन व्यक्तियों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसमें उन्हें अपने घर के एक कमरे में ही रहना होगा. इस दौरान घर के लोगों से कम संपर्क रखना है और दौरान धूम्रपान न करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही, यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या होती है, तो अस्पताल को बताना होगा.

बता दें कि, यह सभी 6 छात्र चीन में रहकर पढ़ाई करते हैं. जिन्हें चीन में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते वापस लाया गया है और किसी प्रकार का कोई संक्रमण न हो. इसके लिए इन्हें घर में ही आइसोलेट करके रखा गया है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details