मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आवास सहायता योजना: अतिरिक्त शुल्क के खिलाफ छात्रों का विरोध, सौंपा ज्ञापन

आवास सहायता योजना में अतिरिक्त शुल्क लिए जाने के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

students-protested-against-additional-fees-in-the-housing-assistance-scheme-in-dewas
छात्रों ने विरोध कर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 11, 2020, 2:24 PM IST

देवास। जिले में अनुसूचित जाति- जनजाति के विद्यार्थियों को अनियमितताओं के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल आवास सहायता योजना के तहत स्टांप शुल्क 500 रुपए लिया जा रहा है. इसके अलावा 50-100 रुपए टाइपिंग और 300 रुपए तक नोटरी का शुल्क हो जाता है. इस प्रकार करीब 800 से 900 रुपए का शुल्क हितग्राही को वहन करना पड़ रहा है. जिसके खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

छात्रों ने किया विरोध

छात्रों का कहना है कि आवास सहायता योजना के नाम पर 800 से 900 रुपए का शुल्क वहन करना पड़ रहा है. छात्रों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य जिलों में 500 की जगह 100 रुपए स्टांप शुल्क लिया जा रहा है. उनकी मांग है कि, अन्य जिलों की तरह देवास जिले के छात्रों से भी 100 रु का ही स्टॉम्प लिया जाए. जिससे छात्र आवास योजना का फार्म आसानी से भर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details