देवास। किसानों की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. इन दिनों सोयाबीन के फसल में अजीब सी बीमारी सामने आने लगी है, जिसके चलते फसल सूख रही है. इस स्थिति को देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं. किसानों को सोयाबीन की सूखती हुई फसल के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या किसी एक गांव की नहीं है, बल्कि कन्नौद तहसील के कुसमानिया क्षेत्र के भिलाई, कोलारी, नांदोन, डाबरी, मोहाई गांवों की सोयाबीन की फसल सूखने से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. इधर कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरके वर्मा 3 जुलाई यानि शुक्रवार को किसानों के बीच पहुंचे.
नान्दोन गांव के किसानों ने बताया कि इस बार पर्याप्त मात्रा में बारिश होने से क्षेत्र के किसानों ने सोयाबीन की फसल की अच्छे से बुवाई की है. किसानों की बोवनी भी अच्छी जमी. सभी किसानों ने लगभग खरपतवार नाशक और कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे कर हजारों रुपए खर्च किए, लेकिन अब कुछ दिनों से सोयाबीन की फसल की वृद्धि रुक गई, जिसकी वजह से किसान काफी चिंतित हैं. कई किसान तो दोबारा बोवनी करने की तैयारी में जुट गए हैं.