मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम हेल्पलाइन शिविर में मौके पर किया गया शिकायतों का निराकरण

जिले के कन्नौद में सीएम हेल्पलाइन शिविर आयोजित किया गया. जिसमें मौके पर ही अधिकारियों द्वारा 127 शिकायतों का निराकरण किया गया.

Officers listening to people's problems
लोगों की समस्याएं सुनते अधिकारी

By

Published : Mar 14, 2021, 11:45 PM IST

देवास। सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण के किए कन्नौद जनपद सभा गृह में खण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किया गया. जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद सीईओ ने शिकायतकर्ताओं से चर्चा करके समस्या का त्वरित निराकरण किया.

कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के निर्देशानुसार खण्ड स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिविर का आयोजन कन्नौद में आयोजित हुआ. सीएम हेल्पलाइन शिविर में जिले के सभी अधिकारी अपने अधिनस्थ आवश्‍यक अमले के साथ उपस्थित रहे. साथ ही डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे एवं जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार ने शिकायतकर्ताओं को बुलाकर चर्चा उपरांत मौके पर ही कन्नौद में आयोजित सीएम हेल्पलाइन शिविर में 127 शिकायतों का निराकरण किया.

कन्नौद में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग की 37, सामान्‍य प्रशासन विभाग की 9, ग्रामीण विकास विभाग की 15, एलडीएम लीड बैंक की 31 , नगरीय प्रशासन विभाग की 10, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की 5, शिक्षा विभाग की 5, महिला एवं बाल विकास विभाग की 1, विद्युत विभाग की 4, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की 1, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 4 तथा ग्रामीण सड़क विकास की 2 और वन विभाग की 3 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details