देवास। जिले के ग्राम सिया में नाली की बात को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया. लेकिन झगड़े की रिपोर्ट लिखाने जा रहे एक पक्ष के दो युवकों का बाइक से जाते समय एक्सीडेंट हो गया. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. आरोप है कि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने पिकअप वाहन से बाइक पर सवार दोनों युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की जान चली गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 100 और एम्बुलेंस पहुंची. जहां घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मकान में तोड़फोड़ की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत किया गया. मक्सी रोड स्थित ग्राम सिया में एक ही समुदाय के दो पक्ष और पड़ोसियों में नाली की बात को लेकर विवाद हो गया था.