देवास। पुलिस ने बिजली के तार चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने इस गैंग को धरदबोचा, पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे थे, एक माह के अंदर चोरों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया, साथ ही 71 पोल भी तोड़ डाले है, बिजली विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया.
पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का गिरोह, बिजली के तारों पर करते थे हाथ साफ - Theft Gang
देवास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, शहर में पिछले कई दिनों से बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तार की चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा
देवास शहर में पिछले कई दिनों से बिजली के तार चोरी करने वाला गैंग सक्रिय था, आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने एक टीम तैयार की, जिसके बाद इस गैंग के सदस्य प्रीतम, महेश को गैंग के साथी अजय, मनोज और अकरम के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी के कीमती सामान के साथ-साथ एक मिनी ट्रक भी बरामद किया गया.