देवास। पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर कोई अपने स्तर पर काम कर रहा है. स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं, अपने परिवारों से दूर रहकर कोरोना मरीजों की सेवा में लगे है. इसी कड़ी में हाटपीपल्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दूसरी बार लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग कर रहे है.
स्क्रीनिंग करने आई टीम का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताली बजाकर किया स्वागत - health department
हाटपीपल्या में एक बार फिर से लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए 15 टीम का गठन किया गया है. टीम ने हर वार्ड में पहुंच कर लोगों की स्क्रीनिंग की, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताली बजाकर किया स्क्रीनिंग टीम का स्वागत
शहर के 15 वार्डों के लिए 15 टीम बनाई गई है जो हर वार्ड में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग का काम कर रही है. वहीं जब स्क्रीनिंग टीम वार्ड- 9 यानि मुस्लिम बस्ती पहुंची तो सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हेल्थ स्क्रीनिंग टीम का ताली बजाकर स्वागत अभिनंदन किया. साथ ही उन सभी की हौसला भी बढ़ाया.