मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देवास जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, देखिए- कौन कहां से भर रहा दम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 8:30 AM IST

देवास में सुबह मॉक पोल के बाद जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. जिला प्रशासन की टीमें सुचारू रूप से मतदान कराने की व्यवस्था में लगी हैं.

MP chunav 2023
देवास जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

देवास।देवास जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. जिनमें देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या, बागली,खातेगांव हैं. वर्तमान में पूरे जिले में कुल 10 लाख 53 हजार 661मतदाता हैं. जिले की साक्षरता दर लगभग 70 प्रतिशत है. पुरुषों की साक्षरता करीब 80 और महिलाओं की 58 प्रतिशत है. जिले में बालक-बालिका लिंगानुपात 945 है. जिले में 9 तहसीलें और 6 ब्लॉक हैं.

इन दो सीटों पर नजर :सोनकच्छ व खातेगांव विधानसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं. सोनकच्छ से पूर्व मंत्री व विवादित बयान देने वाले सज्जन वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने राजेश सोनकर (बीजेपी) हैं. सोनकर को सांवेर से लाकर बीजेपी ने यहां से उतारा है. वहीं, खातेगांव सीट से दीपक जोशी कांग्रेस से ताल ठोक रहे हैं. दीपक जोशी पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र हैं और कुछ माह पहले ही बीजेपी से कांग्रेस में आए हैं. दीपक जोशी के सामने बीजेपी के आशीष शर्मा हैं. यहां पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

देवास विधानसभा सीट :

  • गायत्री राजे पंवार (बीजेपी)
  • प्रदीप चौधरी (कांग्रेस)
  • मतदान- गुरुकुल वशिष्ठ स्कूल
  • सुबह 8 बजे
  • मतदान- बालगड़ सरकारी स्कूल
  • सुबह 7 बजे

हाटपिपल्या विधानसभा सीट :

  • मनोज चौधरी (बीजेपी)
  • राजवीर बघेल (कांग्रेस)
  • मतदान- केलोद स्कूल
  • सुबह 8 बजे
  • मतदान - शासकीय विद्यायल, महात्मा गांधी मार्ग
  • सुबह - 7 से 8

खातेगांव विधानसभा सीट :

  • आशीष शर्मा (बीजेपी)
  • दीपक जोशी (कांग्रेस)
  • मतदान- खातेगांव
  • सुबह 7 बजे
  • मतदान - हाटपिपल्या
  • सुबह 7 से 8 बजे

ALSO READ :

बागली विधानसभा सीट

  • मुरली भंवरा (बीजेपी)
  • गोपाल भोंसले (कांग्रेस)
  • नूतन स्कूल, बागली
  • सुबह 7 से 8 बजे
  • पुंजपुरा
  • सुबह 7 से 8 बजे

सोनकच्छ विधानसभा सीट :

  • राजेश सोनकर (बीजेपी)
  • सज्जन वर्मा (कांग्रेस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details