देवास।देवास जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. जिनमें देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या, बागली,खातेगांव हैं. वर्तमान में पूरे जिले में कुल 10 लाख 53 हजार 661मतदाता हैं. जिले की साक्षरता दर लगभग 70 प्रतिशत है. पुरुषों की साक्षरता करीब 80 और महिलाओं की 58 प्रतिशत है. जिले में बालक-बालिका लिंगानुपात 945 है. जिले में 9 तहसीलें और 6 ब्लॉक हैं.
इन दो सीटों पर नजर :सोनकच्छ व खातेगांव विधानसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं. सोनकच्छ से पूर्व मंत्री व विवादित बयान देने वाले सज्जन वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने राजेश सोनकर (बीजेपी) हैं. सोनकर को सांवेर से लाकर बीजेपी ने यहां से उतारा है. वहीं, खातेगांव सीट से दीपक जोशी कांग्रेस से ताल ठोक रहे हैं. दीपक जोशी पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र हैं और कुछ माह पहले ही बीजेपी से कांग्रेस में आए हैं. दीपक जोशी के सामने बीजेपी के आशीष शर्मा हैं. यहां पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.
देवास विधानसभा सीट :
- गायत्री राजे पंवार (बीजेपी)
- प्रदीप चौधरी (कांग्रेस)
- मतदान- गुरुकुल वशिष्ठ स्कूल
- सुबह 8 बजे
- मतदान- बालगड़ सरकारी स्कूल
- सुबह 7 बजे
हाटपिपल्या विधानसभा सीट :
- मनोज चौधरी (बीजेपी)
- राजवीर बघेल (कांग्रेस)
- मतदान- केलोद स्कूल
- सुबह 8 बजे
- मतदान - शासकीय विद्यायल, महात्मा गांधी मार्ग
- सुबह - 7 से 8