देवास। जिले के भौरासा में एक शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों का हाल जानने PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मंत्री वर्मा ने कलेक्टर को पीड़ितों के बेहतर और नि:शुल्क इलाज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी. खाद्य पदार्थ के सैंपल ले लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
फूड प्वाइजनिंग के पीड़ितों से मिलने पहुंचे मंत्री सज्जन वर्मा, फ्री इलाज के निर्देश
भौरासा में एक शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों का हाल जानने PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मंत्री वर्मा ने कलेक्टर को पीड़ितों के बेहतर और नि:शुल्क इलाज करने के निर्देश दिए.
दरअसल,मंगलवार को भौरासा निवासी भारत ठाकुर के लड़के और लड़की दोनो की शादी थी. जिसके चलते उज्जैन और कन्नौद से भी मेहमान आए थे. इसी दौरान नाश्ता करने के बाद मेहमानों को उल्टी-दस्त होने लगी. जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. वहीं एक बालिका को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया था, जो अब स्वस्थ्य बताई जा रही है.
इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय, एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, सोनकच्छ पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा, देवास सांसद महेंद्र सोलंकी, मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के प्रतिनिधि और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित कई नेता जिला अस्पताल पहुंचे थे.