देवास। शहर ने कई नामचीन कलाकार देश को दिए हैं, वहीं कला के क्षेत्र में राजकुमार चंदन ने 5 गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसी कड़ी में देवास के युवा कलाकार आनंद परमार और उनकी टीम ने एक कदम बढ़ाया है, वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों से युवा छात्रों ने गांधी जी की कलाकृति बनाई है. वहीं कार्यक्रम के मौके पर पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे. जहां उन्होनें गांधी जी की कलाकृति पर माल्यार्पण कर छात्रों की तारीफ की.
वेस्ट प्लास्टिक से बनाई गांधी जी की कलाकृति, प्रदूषण नियंत्रण का दिया संदेश
वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों से युवा छात्र कलाकारों ने गांधी जी की कलाकृति बनाई. जिसका माल्यार्पण पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया. उन्होंने कलाकारों की जमकर तारीफ की.
गाँधी जी की कलाकृति के समापन कार्यक्रम में पहूँचे पर्यावरण मंत्री
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कलाकारों ने सिद्ध कर दिया की देवास की धरती कलाकारों को जन्म देती है और देश का नाम रौशन करती हैं, वहीं आखिर में कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
Last Updated : Nov 17, 2019, 6:09 PM IST