देवास। बागली उप वन परिक्षेत्र के करनावद के जंगल के पास शनिवार को किसान के खेत के पास नाले में 3 साल के मादा तेंदुए का शव मिला है. बताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत बाइक के क्लच वायर के फंदे में फंसने पर आंतें कटने से हुई है. किसानों ने तेंदुए की मौत की सूचना वन विभाग की दी.
सूचना मिलते ही सीसीएफ उज्जैन, डीएफओ देवास टीम के साथ मौके पर पहुंची थी. प्राथमिक जांच के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मौत अप्राकृतिक बताई है. तेंदुए की कमर में बाइक का क्लच वायर बंधा हुआ पाया गया. पूरे मामले की शनिवार देर रात तक जांच-पड़ताल चलती रही. शनिवार को तेंदुए का पोस्टमॉर्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.