देवास। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस नेता अरुण यादव अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होने देवास पहुंचे. जहां दोनों ने एक दूसरे की पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मध्यप्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल- डीजल के दाम पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. जिस पर पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 'ये उनका अल्प ज्ञान होगा, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार के ऊपर निर्भर होते है. प्रदेश सरकार का उस पर कोई नियंत्रण नहीं होता है'. वहीं किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि, 'जिस तरह का व्यवहार बीजेपी ने अन्नदाता के साथ किया है, वो नागवार है, जो कानून पास किया गया है, वो पूरी तरह से किसान विरोधी है'.
कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना एंटी माफिया अभियान पर की प्रदेश सरकार की तारीफ
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश में चल रहे एंटी माफिया अभियान पर कहा कि, 'अच्छा है, इस प्रकार के लोग जो समाज का शोषण करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और मैं समझता हूं कि, शिवराज सरकार ने बड़ा अच्छा कदम उठाया है, उसका हम सब समर्थन करते है'.
किसान आंदोलन पर बोले कैलाश
किसान आंदोलन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि, 'वार्ता तो चल रही है, ना ये बड़ी बात है. दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्या हो, वो वार्ता से ही हल होती है वार्ता चल रही है, मुझे लगता है, इसके अच्छे परिणाम होंगे. उनका कहना है कि, मध्यप्रदेशवासियों के लिए प्रसन्नता की बात यह है कि, किसान आंदोलन से मप्र के किसानों का कोई ताल्लुक नहीं है, वे कृषि बिल का समर्थन करते हैं.
अरुण यादव का पलटवार
कांग्रेस नेता अरुण यादव का कहना है कि, 'पिछले कई दिनों से हमारे देश का अन्नदाता भारी ठंड में दिल्ली की ओर कूच कर रहा है. जिस तरह का व्यवहार भाजपा के लोगों ने अन्नदाता के साथ किया है, वो नागवार है. जो कानून पास किया गया है, वो पूरी तरह से किसान विरोधी कानून है. कांग्रेस पार्टी देश के और प्रदेश के अन्नदाता के साथ है'. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, 'एक तरफ हमारे किसानों को लठ पड़ रहे हैं, वही दूसरी तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में जश्न मना रहे हैं. ऐसा इस देश में ओर प्रदेश का हाल है'.
पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दाम पर साधा निशाना
पेट्रोल- डीजल के भाव को लेकर अरुण यादव का कहना है कि, 'अगर बात करेंगे, तो पूरे देश में पेट्रोल डीजल के मामले में सबसे महंगा डीजल-पेट्रोल मध्यप्रदेश के वासियों को मिल रहा है'. वहीं कैलाश पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कई पदों पर रह चुके हैं और कई योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों को लाभ भी पहुंचाया है और रही बात अल्प ज्ञान की, तो कैलाश विजयवर्गीय को वहां तक पहुंचने में समय लगेगा'.
एंटी माफिया अभियान पर बोले अरुण यादव
एंटी माफिया अभियान को लेकर अरुण यादव का कहना है कि, 'ये मुहिम हमने चलाई, हमने शुद्ध का युद्ध मुहिम चलाई. जो माफियाओं का राज चल रहा था, उसको नष्ट करने में कमलनाथ के नेतृत्व मुहिम चलाई. 15 साल के कार्यकाल में उनसे तो कुछ हुआ नहीं'.