देवास।जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खटांबा और जेतपुरा के बीच पिछले दिनों हुए सड़क हादसे की जब बारीकी से जांच की गई तो वह एक प्री प्लान मर्डर निकला. आरोपियों ने बड़ी सफाई से स्कूटर पर जा रहे व्यक्ति का एक्सीडेंट कर मौत के घाट उतार दिया. सबको यही लगा कि यह एक एक्सीडेंट है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई पुलिस जांच में सारा सच सामने ला दिया. देवास में सुपारी देकर की गई इस हत्या का पर्दाफाश देवास पुलिस ने 24 घंटे में ही कर दिया. 150 लोकेशन पर करीब 1200 सीसीटीवी चेक किये गये. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल 2 आयशर वाहन, 1 मोटरसाइकिल व 10 लाख रुपये जब्त किए हैं.
परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका :13 फरवरी सोमवार को भोपाल रोड पर ग्राम खटाम्बा के पास सडक दुर्घटना में महेन्द्र पिता नारायण पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी सुमराखेडी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. पुलिस जांच के दौरान मृतक के परिजनों से घटना के संबंध पूछताछ की गई तो परिजनों द्वारा हत्या होने की आशंका व्यक्त की गई. मृतक के परिजनों के कथन व जांच के तथ्यों को देखते हुए थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस टीम ने देवास शहर, इन्दौर-भोपाल बायपास , मक्सी बायपास होटल, ढाबे, टोल नाके, निजी संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज संग्रहित का एवं साक्ष्यों के आधार पर काफी बारीकी से छानबीन की. CCTV फुटेज से ये मालूम पड़ा कि एक्सीडेंट वाले दिन एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों के द्वारा मृतक का घर से पीछा किया गया.