मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैल की जगह खेत काम करने वाले परिवार को मदद, ETV BHARAT की पहल से जागे अधिकारी - कृषि विभाग के अधिकारियों ने दिया आश्वासन,

ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद बैल की जगह काम करने वाले परिवार को अब प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया है. कृषि विभाग के अधिकारी कन्नौद तहसील के भिलाई गांव में गरीब किसान परिवार के पास पहुंचे और खाद-बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

फोटो

By

Published : Jul 16, 2019, 1:05 PM IST

देवास। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खेत में बैल की जगह काम करने वाले परिवार को अब प्रशासन की मदद मिलेगी. खबर दिखाए जाने के बाद कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागे और गरीब किसान परिवार के घर पहुंचकर खाद-बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

कन्नौद तहसील के भिलाई गांव में परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मां-बेटी मिलकर बैल की जगह हल चला रहा रही थीं. उनके पास खेती के लिए दूसरे साधन और खाद-बीज खरीदने के पैसे नहीं थे. सरकार की तरफ से मिलने वाला खाद-बीज भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस परिवार को नहीं मिल पाया था.

ETV BHARAT की पहल से जागे अधिकारी

खबर दिखाए जाने के बाद कृषि विभाग के संयुक्त संचालक डीके पांडे और सहायक संचालक नीलम चौहान एक टीम के साथ भिलाई गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने किसान कारीबाई से बातचीत भी की. इस दौरान उनकी फसल का निरीक्षण किया और सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता का आश्वासन दिया.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गांव में उन्होंने मक्का-बीज का वितरण किया है, लेकिन काराबाई के परिवार का नाम उसमें नहीं आया. जल्द ही रबी सीजन में सूरज धारा योजना के तहत कारीबाई को खाद-बीज उपलब्ध कराया जाएगा और यूनिट द्वारा उसके खेत की जुताई भी करायी जाएगी. अधिकारियों ने कारीबाई को सोसायटी में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज तैयार करवा दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details