मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - Robbery in Hatpipalya mobile shop

देवास जिले के हाटपिपल्या थाना स्थित ग्राम नेवरी की मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल एसेसरीज और शासकीय विद्यालय से सीसीटीवी चोरी करने और खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Hatpipalya police arrested two robbery accused
हाटपिपल्या पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 7:33 PM IST

देवास। जिले के हाटपिपल्या थाना स्थित ग्राम नेवरी की मोबाइल दुकान से लाखों के मोबाइल एसेसरीज और शासकीय विद्यालय से सीसीटीवी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि आरोपियों ने जनवरी में ग्राम नेवरी के एक मोबाइल दुकान से एक लाख 29 हजार रूपए के मोबाइल एसेसरीज चोरी किए थे .यह जानकारी एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

हाटपिपल्या पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल, देवास जिले के हाटपिपल्या थाना अंतर्गत ग्राम नेवरी में एक मोबाइल दुकान से 1 लाख 29 हजार के 16 मोबाइल एसेसरीज और हाटपिपलिया शासकीय विश्वविद्यालय से 2 सीसीटीवी चोरी हुए थे .जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही थी.

अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नेवरी में चोरी किए मोबाइल और एसेसरीज खरीदने वाले राघोगढ़ निवासी आरोपी रवि लोधी को भी गिरफ्तार किया है. जिसने चोरी के मोबाइल खरीदना स्वीकार किया है. जिसके बाद पुलिस ने चोरी के मुख्य आरोपी राकेश लोधी को गिरफ्तार कर मोबाइल और सीसीटीवी कैमरा जब्त किया है.

आपको बता दें कि राकेश आदतन बदमाश है. जिस पर करीब आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं. यह जानकारी एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. इसके साथ ही एसपी ने पूरी टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details