देवास। कृषि उपज मंडी में प्रदर्शन के दौरान कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है. इसी के चलते तब मंडी में विवाद की स्थिति बन गई. जब हम्मालों ने काम बंद कर दिया. हम्मालों का कहना है कि पूरे प्रदेश में 50 किलो की भर्ती में काम किया जाता है और देवास मंडी में 91 किलो की भर्ती में काम करवाया जा रहा है. इसी के खिलाफ हम्मालों ने मंडी बंद करने का आह्वान कर प्रदर्शन किया और मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा है.
कृषि उपज मंडी अक्सर विवादों में रहता है, कृषि उपज मंडी में हम्मालों और व्यापारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई, हम्मालों ने बताया कि व्यापारी रात में 11 बजे के बाद तक काम ले रहे हैं, जोकि अनुबंध के विपरीत है. जिसका विरोध करने पर व्यापारी हम्मालों से अभद्र व्यवहार करते हैं.