मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात तक काम कराने के विरोध में हड़ताल पर हम्माल, मंडी में पसरा सन्नाटा

देवास कृषि उपज मंडी में हम्मालों के मंडी बंद करने के आह्वान और प्रदर्शन पर विवाद की स्थिति बन गई, जिसके बाद किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया.

By

Published : Mar 5, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:09 PM IST

Hammal on strike in Dewas agricultural produce market
हम्मालों ने की हड़ताल

देवास। कृषि उपज मंडी में प्रदर्शन के दौरान कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है. इसी के चलते तब मंडी में विवाद की स्थिति बन गई. जब हम्मालों ने काम बंद कर दिया. हम्मालों का कहना है कि पूरे प्रदेश में 50 किलो की भर्ती में काम किया जाता है और देवास मंडी में 91 किलो की भर्ती में काम करवाया जा रहा है. इसी के खिलाफ हम्मालों ने मंडी बंद करने का आह्वान कर प्रदर्शन किया और मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा है.

हम्मालों ने की हड़ताल

कृषि उपज मंडी अक्सर विवादों में रहता है, कृषि उपज मंडी में हम्मालों और व्यापारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई, हम्मालों ने बताया कि व्यापारी रात में 11 बजे के बाद तक काम ले रहे हैं, जोकि अनुबंध के विपरीत है. जिसका विरोध करने पर व्यापारी हम्मालों से अभद्र व्यवहार करते हैं.

इससे पहले यूनियन के पदाधिकारियों से भी गलत व्यवहार किया जा चुका है. इन्हीं बातों को लेकर कृषि उपज मंडी के सचिव को ज्ञापन देकर मांग की है कि इन सभी मांगों का जल्द निराकरण किया जाए. नहीं तो हम्माल यूनियन पूरी तरह से काम बंद कर देगा. मंडी में इस प्रकार के विरोध और विवाद की स्थिति बनने पर तत्काल बीएनपी थाना प्रभारी सहित अन्य बल मंडी में पहुंचा.

वहीं मंडी सचिव के आने के बाद व्यापारियों और हम्मालों में आपसी सामंजस्य स्थापित कर मंडी का काम शुरू करवाया गया.

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details