मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक के ढक्कनों से युवा कलाकार ने बनाई गांधी जी की कलाकृति - Mahatma Gandhi Artwork

देवास जिले के युवा कलाकार छात्र आनंद परमार ने वेस्टेज प्लास्टिक की बोतलों के दो लाख ढक्कनों को इकट्ठा करके महात्मा गांधी की कलाकृति बनाई है.

प्लास्टिक के दो लाख ढक्कनों से बनाई गई गांधीजी की कलाकृति

By

Published : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST

देवास। युवा कलाकार आनंद परमार ने 6 महीने तक कड़ी मेहनत करके गांधी जी की कलाकृति बनाई है, खास बात ये है कि इस कलाकृति को बनाने में प्लास्टिक बोतलों के दो लाख ढक्कनों का इस्तेमाल किया गया है.

प्लास्टिक के दो लाख ढक्कनों से बनाई गई गांधीजी की कलाकृति

शासकीय केबी कॉलेज के छात्र आनंद ने वेस्टेज प्लास्टिक पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर चलाए गए देशव्यापी आंदोलन में अपना योगदान देते हुए इस कलाकृति का निर्माण किया है. इस कलाकृति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की तैयारी है.

आनंद ने पहले प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा किया फिर उसके दाने बनाए, उन दानों से ढक्कन नुमा आकृति बनाकर इस कलाकृति को तैयार किया है. छोटी सी उम्र में उनके द्वारा बनाई गई कलाकृति की शहर के गणमान्य लोगों ने भी तारीफ करते हुए हौसला अफजाई किया है. आनंद का कहन है कि गुरुजनों की प्रेरणा से स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस कलाकृति का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देश- प्रदेश को संदेश देने की दिशा में पहला कदम है. गिनीज बुक में पांचवां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले राजकुमार चंदन ने इस कार्य के लिए युवा कलाकार को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details