मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के लिए बने जानी दुश्मन! दोस्तों ने मिलकर दोस्त को उतारा मौत के घाट - mp crime news

शराब पीने के विवाद में दोस्तों ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था, घटना के अगले दिन शव मिलने के 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपियों को हवालात में पहुंचा दिया.

Friends killed a friend for wine
शराब के लिए बने जानी दुश्मन

By

Published : Sep 20, 2021, 6:45 PM IST

देवास। 18 सितंबर को बागली थाना क्षेत्र के कोठड़ा गांव निवासी हरि सिंह का शव पुलिस को मिला था, जिसके बाद से शुरू हुई पुलिस की जांच 48 घंटे के अंदर ही अंजाम तक पहुंच गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश की, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद में युवक की हत्या उसके ही दो दोस्तों ने कर दी थी.

नेताओं की चप्पल उठाते हैं नौकरशाह! ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या जो नेताओं को घुमाए: उमा भारती

बागली एसडीओपी राकेश व्यास ने बताया कि आरोपी 17 सितंबर की शाम मृतक हरि सिंह पिता बन्ने सिंह को उसके घर से बुलाकर ले गया था, इसके बाद वह गांव के समीप ही एक अन्य साथी के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान मुख्य आरोपी संजय कोरकू व मृतक हरि सिंह के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी संजय ने आवेश में आकर हरी सिंह की हत्या ही कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी संजय व एक अन्य साथी रामकरण अपने घर चले गए.

हत्या के अगले दिन सुबह शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के बाद मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसने आरोपियों के साथ 17 सितंबर की शाम को शराब पीने के लिए साथ में जाना बताया था, उसी के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने हरि सिंह की हत्या करना कबूल किया, हत्या का मुख्य कारण शराब बताया जा रहा है, जिसकी वजह से मामूली विवाद में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय व सहयोगी रामकरण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

बागली एसडीओपी राकेश व्यास ने बताया कि मामले में जांच कर रही पुलिस 48 घंटे के अंदर ही हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया, शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद युवक की हत्या उसके ही दो दोस्तों ने कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details